Ad

मोदी की,राहुल की चुनौती के जवाब में १५ मिनट[मातृभाषा में]बोलने की चुनौती

[चामराजनगर,कर्नाटक] मोदी ने राहुल को कर्नाटक से आईना दिखाते हुए १५ मिनट बोलने की चुनौती दी |
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विशिष्ठ अंदाज में राहुल गाँधी की चुनौती के जवाब में चुनौती देते हुए कर्नाटक चुनावों में अपनी उपलब्धियों पर बिना पढ़े १५ मिनट बोलने को ललकारा |पूर्व में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा था के अगर वे[राहुल] संसद में मात्र १५ मिनट बोलेन तो मोदी कहीं खड़े नहीं रह पाएंगे |इसी का जवाब देते हुए मोदी ने अपनी कर्नाटकचुनावी रैली में कहा के राहुल गांधी नामदार हैं लेकिन वे[मोदी]कामदार[मजदूर] हैं ऐसे में मजदूर नामदार के समक्ष कैसे खड़ा रह पायेगा |मोदी ने राहुल को अपनी उपलब्धियों पर बिना पढ़े १५ मिनट बोलने की चुनौती दे डाली|इसके साथ ही मोदी ने अप्रत्यक्ष रूप से राहुल के इटली कनेक्शन की तरफ भी इशारा करते हुए कहा के राहुल गाँधी अपनी उपलब्धियों पर हिंदी,इंग्लिश,या फिर अपनी मात्र भाषा [इटली]में बोल सकते हैं |