Ad

राजस्थान आवासन मण्डल सक्रिय हुआ,अनिस्तारित भूखण्डों की होगी नीलामी

[जयपुर]राजस्थान आवासन मण्डल सक्रिय हुआ,अनिस्तारित भूखण्डों की होगी नीलामी
राजस्थान आवासन मण्डल के आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने अनिस्तारित भूखण्डों को सर्वोच्च प्राथमिकता से आवंटन करने के निर्देश दिये है
डॉ. सुरपुर ने विभिन्न न्यायालयों में लम्बित न्यायिक प्रकरणों को त्वरित गति से निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि समय पर परिवादों के जवाब सुनिश्चित होने चाहिए तथा अपील संबंधी प्रकरणों में शीघ्रता से अपील की जाये।
मण्डल द्वारा आवंटियों की सुविधा के लिए पूरे प्रदेश में समस्या निवारण शिविर आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर तथा अलवर के वृत्त कार्यालयों एवं सभी खण्ड कार्यालयों में आयोजित होने वाले इन शिविरों में आवंटियों की समस्याओं को मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों द्वारा निराकरण कर प्रयास किया जायेगा।
उन्हाेंने बताया कि शिविरों में आवासों की लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, नो-डयूज प्रमाण पत्र, एक मुश्त लीज राशि जमा करने, नाम परिवर्तन के प्रकरण, आवासों का कब्जा देने के साथ ही पंजीयन की कार्यवाही भी सम्पादित की जायेगी।