Ad

व्यापारियों ने बढ़ते अपराधों को लेकर एसएसपी आफिस घेरा,वकीलों ने हाई कोर्ट बेंच के लिए आंदोलन जारी रखा

[मेरठ]अधिवक्ताओं और व्यापारियों ने अलग अलग प्रदर्शन किये |व्यापारियों ने बढ़ते अपराधों को लेकर एसएसपी आफिस घेरा जबकि वकीलों ने हाई कोर्ट की बेंच के लिए अपना आंदोलन आज भी जारी रखा |
[१]वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर मेरठ बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने आज भी वैस्टर्न कचहरी गेट पर अनशन शुरू करते हुए धरना दिया। हडताल के चलते कचहरी परिसर के गेट बंद दिखाई दिये।
[२]संयुक्त व्यापार मंडल के सदस्यों ने जुलूस निकालकर पोलिस कप्तान कार्यालय पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा।
व्यापारी नेताओं ने बताया की भयभीत लोग घरों से बाहर निकलने में भी घबरा रहे हैं। अपराधिक दृष्टि से मेरठ को क्राईम कैपिटल तक बताया जाने लगा है
[३]मेरठ बंद को सफल बनाने के लिए व्यापारियों ने शहरभर में जनसमर्थन जुटाया। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता, महामंत्री संजय जैन, संजीव रस्तोगी, संदीप गोयल रेवडी, विपुल सिंघल, सरदार दलजीत सिंह, गौरव शर्मा आदि की टीम ने महानगर के प्रमुख बाजारों में घूमकर मेरठ-बंद की जानकारी देते हुए व्यापारियों से प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की। गौरतलब है कि व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल की वकीलों द्वारा पिटाई से व्यापारी वर्ग में आक्रोश है |
इसी को लेकर ग्यारह दिसंबर को मेरठ बंद का आह्वाहन किया गया है जिसे सफल बनने के लिए आज यह अभियान चलाया गया |