Ad

साड़े सात लाख बच्चों को,प्रति वर्ष,डायरिया के अभिशाप से बचाने के लिए यूं एन ओ १९ नवम्बर को विश्व टायलेट डे मनायेगा

साड़े सात लाख बच्चों की डायरिया से ,प्रति वर्ष, मृत्यु के अभिशाप को दूर करने के लिए यूं एन ओ १९ नवम्बर को विश्व टायलेट डे[WorldToiletDay ] मनायेगा| यह हास्य का विषय नही है और नाही यह कोई व्यंग ही है वरन सामाजिक अभिशाप+ वैश्विक महामारी से लड़ाई का आगाज है
संयुक्त राष्ट्र संघ[ UNO ] द्वारा १९ नवंबर को विश्व शौचालय दिवस मनाया जाएगा| यूं एन ओ की जनरल असेंबली में बिना वोटिंग के इसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया | संघ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में ढाई अरब[ 2.5 billion ] के लिए प्रॉपर शौचालय नही है
यहाँ तक१.१ अरब [1.1 billion ] लोग खुले में मल त्यागने के लिए अभिशिप्त हैं|
खुले में मल त्यागने से प्रति वर्ष ७५०००० पञ्च साल आयू से कम के बच्चे काल का ग्रास बन जाते हैं | इस अभिशाप को दूर किया जाये तो डायरिया [ diarrhoea ] की महामारी में ३५%की कमी आ सकती है|इस बीमारी से मरने वाले प्रति वर्ष साड़े सात लाख बच्चों[५ साल से कम आयू] के जीवन की रक्षा की जा सकेगी|सिंगापुर+तजाकिस्तान आदि ने लोगों की सोच में बदलाव लाने+जल सुरक्षा के लिए भी आवाज उठाई