Ad

सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रहे सिरीश द्विवेदी (19) ने फांसी लगा कर आत्म हत्या की

सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रहे सिरीश द्विवेदी (19) ने फांसी लगा कर आत्म हत्या की

[लखनऊ ] सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रहे इंदिरानगर निवासी सिरीश द्विवेदी (19) ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली । सुसाइड नोट में उसने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद घर वालों के सिपुर्द कर दिया है। सिरीश के पिता दिनेश द्विवेदी रायबरेली के सिंहपुर में एडीओ हैं।
रायबरेली के मिलएरिया स्थित छजलापुर प्रगतिपुरम निवासी दिनेश द्विवेदी सिंहपुर ब्लॉक में एडीओ समाज कल्याण विभाग के पद पर कार्यरत हैं। सिरीश फैजाबाद रोड स्थित पॉलीटेक्निक में सिविल से डिप्लोमा कर रहा था।पुलिस को उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि घर वालों व मित्रों का कोई दोष नहीं है। वह खुद अपनी मौत का जिम्मेदार है। खुदकुशी के पीछे पुलिस प्रेम प्रसंग का मामला माना जा रहा है|इसके आलावा मेरठ में भे एक बी टेक छात्र की संदिग्ध स्थितिओं में मृत्यु हो गई है
ये दोनों अलग शिक्षण संस्थानों से जुड़ी है मगर सवाल एक ही है कि इतने महंगी पढाई कर रहे छात्रों के व्यवहार,व्यक्तित्व विकास और उनकी समय समय पर कौन्सिलिंग कि क्या कोई व्यवस्था है अगर नही तो क्यों नहीं ?

Comments

  1. Luigi Fulk says:

    Hands down, Apple’s app store wins by a mile. It’s a huge selection of all sorts of apps vs a rather sad selection of a handful for Zune. Microsoft has plans, especially in the realm of games, but I’m not sure I’d want to bet on the future if this aspect is important to you. The iPod is a much better choice in that case.