Ad

सुप्रीम कोर्ट ने मैरिज एक्ट के विरोधियों को सही और एक्ट की धारा ३ को गलत ठहराया :ओबामा ने बधाई दी

अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने आज मैरिज एक्ट के विरोधियों के साथ सहमती जताते हुए डिफेन्स आफ मैरिज एक्ट के सेक्शन ३ को गलत ठहराया| राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस का स्वागत किया और वैवाहिक रिश्तों के नए अर्थ स्थापित करने वाले इस आदेश को अमेरिकन्स और समलैंगिक रिश्तों के हिमायतियों की जीत बताया है|
सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के तत्काल बाद राष्ट्रपति ओबामा ने फोन पर एक ब्यान जारी करके कहा के हम सभी समान हैं और प्यार के लिए भी समानता के लिए प्रतिबद्ध है| अफ्रीका जाते समय उन्होंने फोन पर समलैंगिक रिश्तों की कानूनी लड़ाई जीतने वालों[ EdieWindsor ] को बधाई देते हुए कहा के इस आदेश के पश्चात् अब प्यार करने वाले समान अधिकारों के साथ सम्मान से जी सकेंगे|
इस के पश्चात एक नई बहस छिड गई है| सदियों से चले आ रहे विवाह के नियमो की हिमायत करने वालों ने सुप्रेम कोर्ट के अधिकारों पर भी सवाल उठाया है|
Curtsy White House