Ad

ॐ प्रकाश चौटाला को सी बी आई की रोहिणी अदालत ने दस साल की सजा सुनाई

ॐ प्रकाश चौटाला को सी बी आई की रोहिणी अदालत ने दस साल की सजा सुनाई

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व उप प्रधान मंत्री स्वर्गीय चौधरी देवी लाल के सुपुत्र ओमप्रकाश चौटाला को समर्थकों सहित भ्रष्टाचार के अपराधिक मामले में आज दस साल की सजा सुनाई गई है| उनके समर्थक बड़ी संख्या में दिल्‍ली की रोहिणी कोर्ट के बाहर जमा है और लागातार सुबह से हंगामा कर रहे हैं इन्हें कंट्रोल करने के लिए पोलिस लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले प्रयोग कर रही है| सजा सुनाये जाने के पश्चात समर्थक उग्र हो कर पथराव करने लगे हैं|शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी पाए गए चौटाला समेत सभी दोषियों को राहिणी कोर्ट में ही मंगलवार को सजा सुनाई जा चुकी है| केस दर्ज कराने वाले व्हिस्हल ब्लोअर आई ऐ एस संजीव कुमार को भी सजा सुनाई गई है|
आज सुबह से ही सजा सुनाए जाने से पहले चौटाला के समर्थक बड़ी संख्‍या में कोर्ट के बाहर इकट्ठा होने शुरू हो गए और चौटाला के समर्थन में नारे लगाने लगे|कुछ समर्थक कांग्रेस और सी बी आई के विरुद्ध भी नारे लगाते दिखे |उग्र . समर्थकों ने अदालत परिसर में प्रवेश का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ाऔर परिसर को सील कर दिया .
दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत में ॐ प्रकाश चौटाला और उनके पुत्र को समर्थको सहित [१९९९-२०००] 12 साल पुराने शिक्षक भर्ती घोटाले के दोषी करार दिए जा चुके हैं. कुल मिलाकर 55 अभियुक्त बनाये गएथे |हरियाणा के तत्कालीन प्राथमिक शिक्षा निदेशक संजीव कुमार, मुख्यमंत्री के तत्कालीन ओएसडी विद्याधर और चौटाला के तत्कालीन राजनीतिक सहालकार शेर सिंह बड़शामी. दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में सीबीआई के विशेष जज ने 16 जनवरी को इन सभी लोगों को दोषी करार दिया थाऔर सजा आज सुनाई गई है| चौटाला समर्थकों का कहना है की अभी उपरी अदालतों के दरवाजे खुले हैं जबकि कांग्रेस के नेताओं ने इस का स्वागत किया है|रोचक रूप से हरियाणा कांग्रेस और आई एन एल डी के नेताएक दूसरे पर अदालत को प्रभाव में लेने की बात करते देखे गए