Ad

ब्रिटेन के सिखों ने सात माह की कानूनी लड़ाई में गुरूद्वारा के समीप मीट प्रोसेसिंग प्लांट निर्माण को रुकवाया

ब्रिटेन के ब्रैडफोर्ड शहर के सिखों ने सात माह की कानूनी लड़ाई में फतह हासिल कर ली है| गुरू गोविंद सिंह गुरूद्वारा के पास एक मांस प्रसंस्करण संयंत्र के निर्माण को रोकनेके लिए कानूनी आदेश हो गए है |
पाकीजा सुपरमार्केट ने लीड्स रोड स्थित गुरू गोविंद सिंह गुरूद्वारा के समीप मीट प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए प्लानिंग एप्लीकेशन सबमिट की थी बीते साल की १३ अगस्त [मंगल वार] को ब्रैडफोर्ड काउंसिल ने इसे अप्रूव कर दिया था| गुरु नाम लेवा संगत ने इसका विरोध किया | छेत्रके शांति प्रिय लोगों ने सिख समुदाय की इस जायज मांग और धार्मिक स्थल की पवित्रता को बनाये रखने का समर्थन किया |सिख समुदाय और लीड्स रोड पर स्थित गुरू गोविंद सिंह गुरूद्वारा में प्रार्थना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में अधिकतर पूर्ण शाकाहारी बताये गए हैं | ये धर्म प्रिय लोग पूजा के समय अपने समीप मांस प्रसंस्करण संयंत्र में पशुओं के कत्लेआम और संयंत्र से आने वाली आवाजों से आतंकित थे |