Ad

हरियाणा सरकार का भी यूं टर्न शुरू :कथित मर्दानी बहनों को सम्मानित करने की घोषणा से कदम पीछे

[चंडीगढ़] हरियाणा सरकार का भी यूं टर्न शुरू :कथित मर्दानी बहनों को सम्मानित करने की घोषणा से कदम खींचें कांग्रेस ने भाजपा नीत केंद्र सरकार के यूं टर्न गिनाते हुए एक बुकलेट प्रकाशित की है यदि कांग्रेस थोड़ा सबर करलेते तो शायद हरियाण सरकार के यूं टर्न को भी उस बुकलेट में स्थान मिल सकता था |
अब हरियाणा सरकार ने भी यूं टर्न लेते हुए सोनीपत की कथित बहादुर बहनों को सम्मानित करने और इन्हें मॉडल रूप में प्रस्तुत करने की घोषणा से पीछे हटी |
छेड़छाड़ के कथित आरोपी युवकों की चलती बस में पिटाई कर रातों-रात चर्चा में आई सोनीपत की दो बहनों की बहादुरी की घटना की जांच होगी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रोहतक में कहा कि जांच के बाद ही युवतियों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने पर निर्णय लिया जाएगा। निलंबित किए गए रोडवेज बस के चालक व परिचालक को बहाल कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री श्री खट्टर का कैनाल रेस्ट हाउस कार्यक्रम था। आरोपी युवकों के समर्थन में आए आसन गांव के ग्रामीण बृहस्पतिवार को रेस्ट हाउस में पहुंच गए। गांव के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को पूरे मामले से अवगत कराकर निष्पक्ष जांच की मांग की।
रोहतक से सोनीपत जा रही रोडवेज बस में राजकीय कालेज की छात्रा + उसकी दबंग बहन ने २८ को छेड़छाड़ का आरोप लगा आसन निवासी कुलदीप+मोहित +दीपक की पिटाई की थी। तीनों आरोपियों पर मारपीट और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
प्रदेश सरकार ने भी दोनों बहनों को 26 जनवरी को सम्मानित करने और कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने 31-31 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की। राज्य महिला आयोग ने इन्हें रोल माडल के तौर पर अपनाने की बात कही|अब दूसरे पक्ष के उठ खड़े होने पर सरकार की किरकिरी होनी स्वाभविक है सो इस अप्रिय स्थिति से पीछा छुड़ाने के लिए सरकार ने जांच बैठने की कार्यवाही शुरू कर दी है