Ad

एलटीसी घोटाले में फंसे जदयू सांसद “सहनी” ने पद छोड़ने से किया इनकार

[पटना,बिहार,नई दिल्ली]एलटीसी घोटाले में फंसे जदयू सांसद सहनी ने पद छोड़ने से किया इनकार
एलटीसी घोटाले में कथित धोखाधड़ी एवं भ्रष्टाचार में सीबीआई को जदयू के राज्यसभा सांसद अनिल सहनी के खिलाफ मामला चलाने की मंजूरी मिलने के बीच सहनी ने आज आरोपों का खंडन करते हुए इस्तीफा देने से इनकार कर दिया।
नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के दूसरी बार राज्यसभा सांसद चुने गए सहनी के अनुसार यह उनके खिलाफ षड्यंत्र है
इसीलिए उन्होंने नैतिक आधार पर इस्तीफ देने से इंकार कर दिया |
राज्यसभा सभापति हामिद अंसारी ने सीबीआई को जदयू सांसद अनिल सहनी के खिलाफ मामला चलाने को सीबीआई को मंजूरी दे दी है। सीबीआई ने सहनी के खिलाफ एलटीसी घोटाले में कथित धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के लिए आरोपपत्र दायर किया है।
बिहार से राज्यसभा सदस्य उपरी सदन के पहले सदस्य होंगे जिनके खिलाफ सीबीआई मंजूरी मिलने के बाद मामला चलाएगी।
राज्यसभा सदस्य सहनी मानहानि का मामला दायर करने के लिए वकीलों से बात करेंगे।
सहनी ने आरोप लगाया कि वह उस ‘‘गिरोह’’ के शिकार बन गए जो सांसदों के लिए एलटीसी के वास्ते फर्जी बिल जुटाने का काम करता है।