Ad

जनता दल [यू] ने आखिरकार एलटीसी फ्रॉड में फंसे सहनी को नोटिस दे ही दिया

[नई दिल्ली] जनता दल यूनाइटेड ने आखिर कार अपने दागी सांसद सहनी को नोटिस दे ही दिया |श्री सहनी पर बिना यात्रा पर गए यात्रा भत्ता [ LTC] लेने का आरोप है जिसे लेकर सी बी आई ने उपराष्ट्रपति की सहमति से सांसद को चार्जशीट किया है |पार्टी ने अनिल सहनी को एक हफ्ते में स्प्ष्टीकरण देने को कहा है| यह स्प्ष्टीकरण पार्टी के राज्य सभा में नेता शरद यादव को दिया जाना है|
बीते दिन एलटीसी घोटाले में फंसे जदयू सांसद अनिल सहनी ने पद छोड़ने से इनकार किया था
एलटीसी घोटाले में कथित धोखाधड़ी एवं भ्रष्टाचार में सीबीआई को जदयू के राज्यसभा सांसद अनिल सहनी के खिलाफ मामला चलाने की मंजूरी मिलने के बीच सहनी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था ।
नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के दूसरी बार राज्यसभा सांसद चुने गए सहनी के अनुसार यह उनके खिलाफ षड्यंत्र है
इसीलिए उन्होंने नैतिक आधार पर इस्तीफ देने से इंकार कर दिया |
राज्यसभा सभापति हामिद अंसारी ने सीबीआई को जदयू सांसद अनिल सहनी के खिलाफ मामला चलाने को सीबीआई को मंजूरी दे दी है। सीबीआई ने सहनी के खिलाफ एलटीसी घोटाले में कथित धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के लिए आरोपपत्र दायर किया है।
बिहार से राज्यसभा सदस्य उपरी सदन के पहले सदस्य होंगे जिनके खिलाफ सीबीआई मंजूरी मिलने के बाद मामला चलाएगी।
राज्यसभा सदस्य सहनी ने मानहानि का मामला दायर करने के लिए वकीलों से बात करने की भी बात कही है
सहनी ने आरोप लगाया कि वह उस ‘‘गिरोह’’ के शिकार बन गए जो सांसदों के लिए एलटीसी के वास्ते फर्जी बिल जुटाने का काम करता है।