Ad

नरेंद्र मोदी ने रूस को भारत का भरोसे मंद मित्र बताया

[नई दिल्ली]रूस के उप प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की और अपने राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन की ओर से अभिवादन प्रस्‍तुत किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस को भरोसेमंद मित्र बताते हुए कहा कि रूस के साथ रिश्तों को और बुलंदियों पर ले जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस को समय की कसौटी पर खरा उतरने वाला भारत का भरोसेमंद मित्र बताते हुए आज कहा कि उसके साथ रिश्तों को और बुलंदियों पर ले जाना चाहिए।भारत के प्रधानमंत्री ने रूस को भारत का ऐसा भरोसेमंद मित्र बताया जो समय की कसौटी पर खरा उतरा है और मुश्किल दिनों में भारत के साथ खड़ा रहा है। उन्‍होंने रूस को रक्षा मामलों में भारत का प्रमुख भागीदार बताया और कहा कि देश में रूस के लिए बहुत ज्‍यादा सद्भाव है। प्रधानमंत्री ने इन संबंधों को और बुलंदी तक पहुंचाने की इच्‍छा जाहिर की। उन्‍होंने हाल की (14 जून को) आईएनएस विक्रमादित्‍य के सिलसिले में अपनी यात्रा की चर्चा की। इसके लिए उन्‍होंने रूस के उप प्रधानमंत्री रोगोजिन को धन्‍यवाद दिया और कहा कि रूस ने भारत की नौसैनिक क्षमता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्‍होंने कहा कि वर्ष में होने वाली शीर्ष बैठक के दौरान वह राष्‍ट्रपति पुतिन के साथ अपनी मुलाकात की आशा भरी निगाहों से इंतजार कर रहे हैं।
रूस के उप प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन ने नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी से भेंट करके प्रधानमंत्री को बताया कि रूस भारत के साथ संबंधों को और मजबूत तथा खासतौर से आपसी रणनीतिक भागीदारी को और सुदृढ़ बनाना चाहता है।
विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्‍वराज+ विदेश सचिव सुश्री सुजाता सिंह+ प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, श्री नृपेन्‍द्र मिश्र + राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी इस मौके पर मौजूद थे।
फोटो कैप्शन
The Deputy Chairman of the Government of the Russian Federation, Mr. Dmitry O. Rogozin calling on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on June 19, 2014.
The Union Minister for External Affairs and Overseas Indian Affairs, Smt. Sushma Swaraj is also seen.