Ad

प्रो.पुष्पेश पंत ने देश में व्याप्त भ्रष्टाचार के प्रति नरम रुख का प्रदर्शन करते हुए इसे विश्व परिदृश्य में देखने की वकालत की

प्रो.पुष्पेश पंत ने देश में व्याप्त भ्रष्टाचार के प्रति नरम रुख का प्रदर्शन करते हुए भ्रष्टाचार को विश्व परिदृश्य में समग्र रूप में देखे जाने को आवश्यक बताया |शिक्षाविद पंत, जवाहर लाल नेहरू विवि में प्रोफ़ेसर हैंऔर टी वी चैनलों पर भी अपने बेबाक विचार व्यक्त करते रहते हैं|
आमंत्रित मुख्य वक्ता प्रो. पुष्पेश पंत ने कहा कि भारतीय समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को विश्व परिदृश्य में देखा जाना चाहिए।
शहीद मंगल पांडेय राजकीय पीजी कालेज, माधवपुरम में शनिवार को भारतीय समाज में भ्रष्टाचार समस्या एवं सुझाव नामक विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन राजनीति विज्ञान विभाग ने किया।
शिक्षा अधिकारी प्रो. जेएस नेगी ने सेमिनार का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रो. पुष्पेश पंत ने कहा कि भ्रष्टाचार को राजनैतिक+ आर्थिक+ सामाजिक+ जातिगत+ क्षेत्रीय + सम्प्रदायिक आधार के स्थान पर समग्र रूप में देखने पर ही इसके समाधान की उम्मीद की जा सकती है। हेमवती नंदन बहुगुणा विवि श्रीनगर के प्रो. सीएस सूद ने भी चर्चा में भाग लिया|
समापन सत्र में एमएच पीजी कालेज मुरादाबाद के हिंदी विभागाध्यक्ष डा. मुकेश चन्द्र गुप्ता ने भ्रष्टाचार के खात्मे के प्रति सकारात्मक रुख व्यक्त करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को दूर करने की पहल शुरू हो चुकी है और आने वाली पीढ़ी इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय छपरौली की प्राचार्या डा. उर्मिला सिंह + प्रो. विनोद कुमार शर्मा+ प्रो. एपी गर्ग+ आदि ने भी विचार रखे। वक्ताओं ने प्राचीन भारतीय शिक्षा पद्धति को अपनाकर ही भ्रष्टाचार से मुक्ति की सम्भावनाएं जताई । अध्यक्षता कालेज की प्राचार्या डा. अमृता कुलश्रेष्ठ ने की। डा. मंजू शुक्ला + डा. दिनेश कुमार +प्रो.पवन कुमार शर्मा + डा. रामचन्द्र सिंह + डा. राजीव पांडेय व डा. मनोज कुमार त्रिपाठी आदि ने सहयोग किया