Ad

दागी[३]एयरलाइन्स,भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा लगाये गए जुर्माने के खिलाफ अदालत जायेंगे

[नयी दिल्ली],दागी३नो एयरलाइन्स,भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा लगाये गए जुर्माने के खिलाफ अदालत जायेंगे |
विमानन क्षेत्र में अनुचित कार्य-व्यवहार पर लगाम लगाने के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग[सीसीआई]ने कल हवाई माल ढुलाई पर ईंधन अधिभार तय करने के संबंध में गुट बनाने के लिए इन तीन विमानन कंपनियों के खिलाफ जुर्माना लगाया है।
[१]जेट एयरवेज पर 151.69 करोड़ रपए,
[२]इंटरग्लोब एवियेशन पर 63.74 करोड़ रपए और
[३] स्पाइजेट पर 42.48 करोड़ रपए का जुर्माना लगा है|सी सी आई के अनुसार इन दागी कंपनियों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए इनके प्रॉफिट पर मात्र १% पेनल्टी लगाईं गई है|
इडिगो+जेट एयरवेज+स्पाइसजेट अब भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा लगाये गए 258 करोड़ रपए जुर्माने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे
ये तीनों अब हवाई माल ढुलाई से जुड़ी प्रतिस्पर्धा रोधी गतिविधियों के मद्देनजर 258 करोड़ रपए का जुर्माना लगाए जाने के संबंध में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
इंटरग्लोब कम किराए वाली विमानन सेवा इंडिगो का परिचालन करती है।
विमानन कंपनी ने एक नियामकीय जानकारी में बताया ‘‘जेट एयरवेज का मामना है कि यह प्रतिस्पर्धा कानून के प्रावधानों का उल्लंघन नहीं है और कंपनी अपने फैसले के बचाव में हर तरह की उपलब्ध कानूनी पहलों का अनुपालन करेगी।’’
इंटरग्लोब एवियेशन ने नियामकीय जानकारी में बताया कि कंपनी भारतीय प्रस्पिर्धा आयोग के आर्डर का अध्ययन कर रही है और उचित मंच पर इसे चुनौती देने के लिए कानूनी पहल करेगी।
कंपनी ने कहा कि उसे बताया गया है कि यह प्रतिस्पर्धा कानून 2002 के प्रावधानों का उल्लंघन नहीं है।
स्पाइसजेट ने भी कहा कि वह पड़ताल के बाद पहल करेगी जिसमें आर्डर को चुनौती देना शामिल होगा।