Ad

अमेरिका ने राज्य सभा के सांसद के वी पी रामचन्द्र राव की अस्थाई गिरफ्तारी का अनुरोध किया

यूं एस ऐ की कंपनी के साथ धोखाधड़ी और रिश्वत आदि के आरोपों में एक भारतीय सांसद घेरे में आ गए हैं |राज्य सभा के सांसद के वी पी रामचन्द्र राव आंध्र प्रदेश से कांग्रेस के नेता हैं | अमेरिकी अदालत द्वारा राव को १८.५ मिलियन डॉलर्स की रिश्वत और अन्य आरोपों में अभियुक्त बनाया गया है जिसके आधार पर अमेरिकी प्रशासन द्वारा राज्यसभा सदस्य के वी पी रामचन्द्र राव की ‘अस्थायी गिरफ्तारी’ का भारत सरकार से अनुरोध कियागया है।राव पर आंध्र प्रदेश में टाइटेनियम मिनरल्स की खुदाई के लिए १८.५ मिलियन डॉलर्स की रिश्वत लेने के आरोप हैं
ब्यूरो