Ad

राहुलगांधी पवित्रग्रंथ की बेअदबी से सुलग रहे पंजाब का ५ अक्टूबर से दौरा करेंगे

[चंडीगढ़,पंजाब ]राहुल गांधी पवित्र ग्रंथ की बेअदबी से सुलग रहे पंजाब का ५ अक्टूबर से दौरा करेंगे |इससे पूर्व दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने भी पंजाब का दौरा किया था तब उनका बेहद विरोध हुआ था| अब राहुल गांधी के प्रस्तावित इस दौरे से पंजाब शांत होगा या जलेगा यह बहुत हद तक नेताओं और और उनके समर्थक मीडिया ग्रुप पर भी निर्भर करेगा |
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब के फरीदकोट जिले का दौरा करेंगे और वहां पवित्र ग्रंथ के निरादर की घटना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मारे गए गुरजीत सिंह और कृष्ण सिंह के परिवारों से मिलेंगे।
राहुल अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान बठिंडा जिले में किसानों से भी मिलेंगे।
गुरजीत + कृष्ण की 14 अक्तूबर को फरीदकोट के अरगरी गांव में गुरू ग्रन्थ साहिब के निरादर के खिलाफ कोटकापुरा के पास बेहबल कलां में सिखों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मौत हो गयी थी।
विपक्षी कांग्रेस +आम आदमी पार्टी(आप)ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी के लिए पुलिस की आलोचना की थी।
बाद में सरकार ने घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल[एसआईटी]का गठन किया और हत्या के आरोपों और शस्त्र अधिनियम के तहत “अज्ञात”पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
आप समन्वयक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पिछले महीने दोनों पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की थी।