Ad

मेरठ कन्टोन्मेंट में अमीर का कचरा बेचारा गरीब नंगे हाथों ही ढो रहा है

नाले से निकले कूड़े में अधिकाँश पैकिंग मटेरियल

नाले से निकले कूड़े में अधिकाँश पैकिंग मटेरियल

[मेरठ,यूपी]कहा जाता है के गरीब कचरा फैलाता है लेकिन यत्र त्रत्र सर्वत्र इसके ठीक उलट दृश्य दिखाई देते हैं |अमीरों का कूड़ा करकट बेचारे गरीब ढोते फिर रहे हैं| आबूलेन को मेरठ का कनॉट प्लेस कहा जाता है यहाँ अधिकतर ब्रांडेड उत्पादों के महंगें शोरूम हैं इनके अपने भरी भरकम स्टाफ हैं+सिक्योरिटी है जाहिर हैं यहां आम आदमी की पैंठ सम्भव नही होती|देखने में आया है के अधिकांश शोरूम का कूड़ा कचरा नालियों में बहाया जा रहा हैजिसके फलस्वरूप नाले ब्लॉक होजाते हैं और बरसात में एक भयावह तस्वीर बन जाती है |यह पॉश इलाका चूंकि में कैंट बोर्ड के प्रभाव छेत्र में आता है जाहिर है कभी कभार यहां की सफाई हो ही जाती है कुछ सफाई कर्मी को तैनात कर दिया जाता है जो कार्यदिवस में सफाई कर जाते हैं |मैला ढोहने के विरुद्ध देश भर में आवाजे उठ रही हैं |मगर दुर्भाग्य से देश की प्रतिष्ठित छावनियों में शुमार मेरठ में सफाई कर्मी अपने ही हाथों से गंदे नाले साफ़ करने को मजबूर हैं| Sanitation Hazard
ऐसी ही एक सफाई अभियान को फोटो में उतारा हमारे रिपोर्टर ने |फोटो में साफ़ दिखाई दे रहा है के नाले से निकले कूड़े में अधिकाँश पैकिंग मटेरियल ही हैं |जिसे देख कर कहा जा सकता है के यह शो रूम्स से आई होगी |चूंकि सफाई किया जा रहा नाला एक बढे शो रूम “बिंदल” के भी नजदीक हैं इसीलिए इन पर स्वाभाविक रूप से जिम्मेदारी अधिक डाली जानी चाहिए|
प्रधन मंत्री नरेंद्र मोदी ने आस पास की गन्दगी को साफ़ करने को कहा था लेकिन प्रधान मंत्री ने अपना कूड़ा नालियों में बहाने को कभी नही कहा |इसीलिए अपनी आय के स्रोत बढ़ाते हुए विकास का नारा देने वाले वर्तमान सी ई ओ |केंट बोर्ड से अपेक्षा की जा सकती है के इस प्रकार के गंदगी फ़ैलाने वालों को हतोत्साहित करने के लिए इन पर कुछ [आर्थिक]दण्डः का भी प्रावधान होना चहिये|