Ad

कैशलेस की मुहीम को सफल बनाने को केंद्र ने बुनकरों के खुलवाए १८०४ खाते

[मेरठ,यूपी]कैशलेस की मुहीम को सफल बनाने के लिए केंद्र ने बुनकरों के खुलवाए १८०४ खाते
बैंक खाता खोलने के इस शिविर में 31 दिसम्बर, 2016 तक १०००० खातों का लक्ष्य रखा गया है
गोला कुआं
बुनकर नगर,
प्रहलाद नगर,
बागपत रोड़,
नौचन्दी रोड़,
जनता नगर,
मसूरी मवाना रोड़,
शम्भुदास गेट,
इस्लामाबाद,
हापुड़ रोड़,
शाहपीर गेट एवं
रोहटा रोड़
आदि क्षेत्रों में रहने वाले बुनकरों/श्रमिकों के खाते खोलने के शिविर वस्त्रायुक्त के क्षेत्रीय कार्यालय नोएडा, निट्रा पावरलूम सेवा केन्द्र तथा मेरठ स्थित जिला अग्रणी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 31 दिसम्बर, 2016 तक लगाए जाएंगे ।
संजय चाड़क,सहायक निदेशक, वस्त्रायुक्त [क्षेत्रीय कार्यालय] के अनुसार
इन शिवरों को लगाने का उद्देश्य सभी बुनकरों/श्रमिकों के खाते खोल कर भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही ताकि कैश रहित लेन-देन की मुहिम को प्रभावी बनाया जा सके । दिनांक 19/12/2016 को शांम चार बजे तक कुल 1804 लोगों के खाते खोले जा चुके हैं । दिनांक 31 दिसम्बर तक 10,000 खाते खुल जाने का अनुमान है ।
गोला कुआं क्षेत्र की मेरठ खद्दर अवाम टेक्टाईल विवर्स क्लस्टर विकास समिति के अध्यक्ष मतीम अंसारी ने बुनकरों के खाते खुलवाने में अहम भूमिका निभाई है