Ad

कोरियन युद्ध विराम की ६० वी वर्षगाँठ पर पूर्व सैनिको [ Veterans ] के त्याग और बलिदान को याद किया गया

कोरियन युद्ध विराम की ६० वी वर्षगाँठ पर पूर्व सैनिको [ Veterans ] के त्याग और बलिदान को याद किया गया | नॅशनल मॉल पर स्थित कोरियन वार वेटेरन मेमोरियल पर बोलते हुए प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने पूर्व सैनिको को उनके अधिकार स्वरुप सम्मान और अवसर प्रदान किया जाना जरुरी है| उन्होंने कहा कि इस व्यस्त जीवन की भागम भाग में कुछ क्षण रुक कर पार्श्व में जाकर पूर्व सैनिको के त्याग और बलिदान को याद करके उससे प्रेरणा लेना बेहद जरुरी है| उन्होंने कहा कि अमेरिका में युद्ध और पूर्व सैनिको को कभी भुलाया नहीं जा सकता|” सैनिको के बलिदान को केवल कहानी समझ कर उन्हें भुलाया नही जा सकता वरन उससे प्रेरणा लेनी जरुरी है|कोरिया हमें स्मरण कराता है कि हमें हमारे सैनिकों को उचित सम्मान,विशेष कर जब वोह वापिस लौटे हैं] दिया जाना है|

नॅशनल मॉल पर स्थित कोरियन वार वेटेरन मेमोरियल पर बोलते हुए प्रेजिडेंट बराक ओबामा

नॅशनल मॉल पर स्थित कोरियन वार वेटेरन मेमोरियल पर बोलते हुए प्रेजिडेंट बराक ओबामा

हमें यद् रखना है कि अफगानिस्तान में हमारी संताने अपने प्राणों कि बाजी लगा कर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं ऐसे में जब वोह ,युद्ध की समाप्ति पर, वापिस लौटें तो हमारा भी फर्ज़ बनता है कि उन्हें आदर और अवसर प्रदान करें |यह उनका अधिकार भी है|