Ad

तीन हजार किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम मिसाइल अग्नि-3 का प्रक्षेपण सफल

तीन हजार किलोमीटर से ज्‍यादा की दूरी तक मार करने में सक्षम मिसाइल अग्नि-3 का आज सफलता से प्रक्षेपण किया गया |
ओडिशा तट के व्हिलर द्वीप से आज रणनीतिक बल कमान (एसएफसी) ने लम्‍बी दूरी तक मार करने वाली अग्नि-3 मिसाइल का प्रक्षेपण किया। ये मिसाइल तीन हजार किलोमीटर से ज्‍यादा की दूरी तक मार कर सकती है।
मिसाइल दागे जाने और उसके लक्षित क्षेत्र को निशाना बनाने तक के पथ पर अत्‍याधुनिक राडारों, टेलीमट्री अर्ब्‍जेवेशन स्‍टेशन्‍स, इलेक्‍ट्रोओपटिक उपकरणों तथा नौसेना के जहाजों से नजर रखी गई।
एसएफसी के प्रवक्‍ता ने बताया कि ऐसा सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण स्‍पष्‍ट रूप से किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने की हमारी तैयारी की ओर संकेत करता है। साथ ही भारत की रणनीतिक शस्‍त्रागार की प्रतिरोधी क्षमता की विश्‍वसनीयता भी स्‍थापित करता है। अग्नि-3 मिसाइल उन्‍नत, उच्‍च, सटीकता वाली नेविगेशन प्रणाली से युक्‍त है और एक नवीन निर्देशित योजना द्वारा निर्देशित है|
फ़ोटो कैप्शन
Agni-3 Missile lifts off flawlessly into the sky from Wheelers Island, off the Odisha Coast on December 23, 2013.