Ad

अमेरिकन न्यू मेक्सिको के अल्बर्किकी में सुन्दर काण्ड

अमेरिकन न्यू मेक्सिको के अल्बर्किकी में सुन्दर काण्ड

अमेरिकन न्यू मेक्सिको के अल्बर्किकी में सुन्दर काण्ड

[अमेरिका]अमेरिका में रोज़गार की तलाश में आये भारतीय प्रतिभावान युवाओं को अपने वतन से दूरी के अहसास को कम कराने के लिए भारतीय धर्म और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम भी किये जाते है| ऐसे ही एक कार्यक्रम में मुझे भी जाने का अवसर मिला|अमेरिका की राज्य न्यू मेक्सिको के शहर अल्बर्किकी में एक कालोनी में कुछ लोगों ने सुन्दर कांड का पाठ किया|इस छोटे से आयोजन में पूरे भारत की विशाल छवि के दर्शन भी हुए| पंजाबी+गुजराती+तमिल+हैदराबादी+हरियाणवी आदि छेत्रो से आये तकनीकी विशेषज्ञों ने सपरिवार श्रद्धाभाव से भाग लिया |सुन्दर कांड के पश्चात् प्रशाद और लंगर का भी प्रबंध था|प्रशाद में भारतीय परम्परानुसार हलवा पूरी के बजाय यहाँ के चलन के अनुसार पोटेटो चिप्स+समोसे+केले और स्ट्राबरी वितरित किये गए जबकि लंगर में छोले भठूरे +इडली +आईस क्रीम आदि थे| पंजाब के होशियार पुर से दिल्ली में आ बसे शर्मा परिवार ने यह आयोजन किया था|इनकी बेटी का विवाह चैन्नई के समीप स्लेम निवासी शिक्षाविद के साथ हुआ है| यहाँ एक मंदिर और गुरुद्वारा भी है लेकिन प्रशिक्षित पुजारी के अभाव में कभी कभार ही खुलता है और गुरुद्वारे में रविवार को ही सगत आती है|इसीलिए अधिकांशत ऐसे आयोजन घरों में ही सफलता पूर्वक कर लिए जाते हैं|हां एक बात और माथा टेकते समय या आरती लेते समय चडावे के लिए अमेरिकन डालर ही चलता है| भारत में तो अधिकांशत चवन्नी+अठन्नी या ज्यादा से जयादा एक रूपया चडाया जाता है लेकिन यहाँ के एक अमेरिकन डालर आज की तारीख में भारतीय ५८.१५ रुपयों का है|