Ad

आगमन पर पर्यटक वीजा’’ (VOA) योजना के लाभार्थी बीते वर्ष के मुकाबिले दोगुने हुए

आगमन पर पर्यटक वीजा’’ (वीओए) योजना के लाभार्थी बीते वर्ष के मुकाबिले दोगुने हुए
जून २०१४ में 99 % की वृद्धि दर्ज की गई है |1.जून 2013 में 1,062 जारी किए गए जबकि जून, 2014 में 98.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए इस योजना के तहत कुल 2,112 वीओए जारी किए गए। सबसे अधिक वीओए नई दिल्‍ली हवाई अड्डे (5542) पर जारी किए गए।
भारत की ओर अधिक विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सरकार ने जनवरी, 2010 में पांच देशों- फिनलैंड, जापान, लक्‍समबर्ग, न्‍यूजीलैंड और सिंगापुर के नागरिकों को पर्यटन के लिए भारत आने पर ‘’आगमन पर वीजा’’ (वीओए) सुविधा देने की शुरूआत की। जनवरी 2011 में सरकार ने इस योजना में छह और देशों को शामिल किया। ये देश –[१]कंबोडिया[२]इंडोनेशिया[३]वियतनाम[४] फिलीपींस[५]लाओस [६]म्‍यांमार हैं। हाल ही में सरकार ने [७]दक्षिण कोरिया को भी वीओए योजना में शामिल किया है, जिसके लिए 15 अप्रैल, 2014 से मंत्रालय को आधार सामग्री मिलनी शुरू हो गई है।पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी जून, 2014 के दौरान जारी किए गए वीओए के महत्वपूर्ण आंकड़े निम्न हैं:
[१]जून 2013 में 1,062 जारी किए गए जबकि जून, 2014 में 98.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए इस योजना के तहत कुल 2,112 वीओए जारी किए गए।
[२]जनवरी-जून 2014 के दौरान कुल 11953 वीओए जारी किए गए, जबकि 2013 में इसी अवधि के दौरान 9328 वीओए जारी किए गए थे। इसमें 28.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
[३]जून, 2014 के दौरान इस योजना के तहत 12 देशों के नागरिकों के लिए वीओए जारी किए गए। ये देश – दक्षिण कोरिया (663)+ सिंगापुर (410)+जापान (261)+फिलीपींस (228)+इंडोनेशिया (217)+न्‍यूजीलैंड (214)+फिनलैंड (51)+म्‍यांमार (27)+वियतनाम (20)+कंबोडिया (14)+लाओस (4) + लक्‍समबर्ग (3) हैं
4. जनवरी-जून, 2014 के दौरान इस योजना के तहत जापान (2564)+न्‍यूजीलैंड (2080)+ सिंगापुर (1725)+फिलीपींस (1689)+इंडोनेशिया (1592)+दक्षिण कोरिया (1225)+ फिनलैंड (600)+म्‍यांमार (217)+वियतनाम (116)+कंबोडिया (72)+लक्‍समबर्ग (६४]+लाओस (9) को वीओए जारी किए गए।
5. जनवरी-जून, 2014 के दौरान सबसे अधिक वीओए नई दिल्‍ली हवाई अड्डे (5542) पर जारी किए गए। इसके बाद मुंबई (2428), चेन्‍नई (1607), बैंगलोर (820), कोलकाता (782), कोच्चि (348), हैदराबाद (305) और त्रिवेन्‍द्रम (123) हवाई अड्डों पर वीओए दिए गए।