Ad

गूगल पर सवा दो करोड़ डालर का जुर्माना

इंटरनेट कंपनी गूगल पर सवा दो करोड़ डालर का जुर्माना लगाया गया है|
अपने उपभोक्ताओं के साथ किए गए गोपनीय करार के उलंघन मामले में यह जुर्माना भरना पड़ेगा।
गूगल पर ये जुर्माना उन उपभोक्ताओं को दिए गए वायदे के उल्लंघन के तौर पर लगाया गया है जो सफारी वेब ब्राउजर का इस्तेमाल कर रहे थे।
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के कुछ शोधकर्ताओं ने कमीशन से शिकायत कर आरोप लगाया था कि गूगल सफारी वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करने वाले दूसरे यूजर्स की इंटरनेट गतिविधियों पर नजर रख रखी है। उनका आरोप था कि गूगल ने इसके लिए विशेष वेब ब्राउजर के ग्राहकों से अनुमति नहीं ली थी।
गूगल ने ग्राहकों से वायदा कर रखा था कि ग्राहकों की गतिविधियों को गुप्त रखा जाएगा, लेकिन ऐसे में सूचनाएं सार्वजनिक हो रही है। यह अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमीशन के इतिहास में लगाया गया सबसे बड़ा जुर्माना है।