Ad

भारत की प्रमुख अन्तराष्ट्रीय स्तर की जेट एयर वेज़ को सी एन बी सी ने बेस्ट डोमेस्टिक एयर लाइन्स का एवार्ड दिया

भारत की प्रमुख अन्तराष्ट्रीय स्तर की जेट एयर वेज़ को सी एन बी सी ने बेस्ट डोमेस्टिक एयर लाइन्स का एवार्ड दिया|
भारत की प्रमुख अन्तराष्ट्रीय जेट एयर वेज़ ने बेस्ट डोमेस्टिक एयर लाइन्स का ख़िताब भी हासिल कर लिया है| प्रमुख बिजनेस चैनल सी एन बी सी [ CNBC ] आवाज ट्रेवल और महाराष्ट्र टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन[ MTDC ] द्वारा मुंबई में आयोजित सातवें एवार्ड फंक्शन २०१३ में महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर पृथ्वी राज चव्हाण ने यह ख़िताब दिया है|
जेट एयर वेज़ के सी सी ओ सुधीर राघवन ने इस एवार्ड पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे सम्मान जनक बताया | एवार्ड प्राप्त करने से हमारे हौंसलों में और बढोत्तरी हुई है | अपने यात्रियों को और बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए प्रेरणा मिली है| एवार्ड के मानकों के अनुरूप अब हवाई यात्रा में सेवायें देने में नए आयाम स्थापित करने के लिए और अधिक प्रयास किये जायेंगे|
कंपनी की उपाध्यक्ष रागिनी चोपड़ा ने बताया के वर्ष २००८ में इकोनोमी क्लास और वर्ष २०१२ मेंबेस्ट बिजनेस क्लास के लिए बेस्ट डोमेस्टिक एयर लाइन्स के एवार्ड्स मिले हैं | १०००० यात्रियों से इकठ्ठा किये गए आंकड़ों पर की गई रिसर्च के आधार पर सी एन बी सी ने क्लास डेस्टिनेशन+आर्गेंईजेशन +तथा सर्विस प्रोवाईडर की श्रेणी में जेट एयर वेज़ को सर्व श्रेष्ठ घोषित किया है|