Ad

सेंसेक्स 26 अंक और निफ्टी 12 अंक गिरकर बंद हुए।

सेंसेक्स 26 अंक गिरकर 17,197.93 और निफ्टी 12 अंक गिरकर 5215.70 पर बंद हुए।
आज अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के चलते बाजार गिरावट के साथ खुले। निफ्टी ने 5200 के स्तर के नीचे शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 100 अंक का गोता लगाया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के 56 के नीचे फिसलने से भी बाजारों का खराब रेस्पोंस दी
खराब अंतर्राष्ट्रीय संकेतों के अलावा घरेलू अर्थव्यवस्था से जुड़ी निराशाजनक खबरों से भी बाजारों का हौसला कम हुआ। यूरोपीय बाजारों के हल्की मजबूती पर खुलने से घरेलू बाजार निचले स्तरों से संभलते दिखे। उम्मीद से बेहतर सर्विस पीएमआई की वजह से यूरोपीय बाजारों में जोश नजर आया