Ad

हवाई यात्रा के आनंद में वृद्धि करने के लिए अब यात्रा टिकट का प्रिंटआउट प्रस्तुत करना अनिवार्य नहीं होगा

हवाई यात्रा के आनंद में वृद्धि करने के लिए अब टिकट का प्रिंटआउट[हार्ड कापी] प्रस्तुत करना जरूरी नहीं होगा| अभी तक यात्रियों के लिए टिकट का प्रिंट आउट और पहचान पत्र साथ रखना आवश्यक था। इस नई सुविधा के अंतर्गत एयर पैसेंजर अब अपने टिकट की सॉफ्ट कॉपी मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप पर दिखाते हुए एयरपोर्ट में प्रवेश कर सकेंगे |
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले रेलवे ने एक साल पूर्व ही यह सुविधा प्रदान कर दी थी।
अब यात्री अपने टैबलेट, लैपटॉप या मोबाइल फोन पर टिकट की सॉफ्ट कॉपी दिखाकर भी एयरपोर्ट के अंदर घुस सकेंगे। पूर्व में एयर लाईन्स के काउंटरों पर हार्ड कापी[टिकट का प्रिंट आउट]उपलब्ध करा दी जाती थी मगर उसके लिए एक धन राशि का भुगतान किया जाना अनिवार्य था अब इस भुगतान से भी बचा जा सकेगा |ऐ डी ऍफ़ में कटौती के बाद इस कदम का

हवाई यात्रा के आनंद में वृद्धि करने के लिए अब यात्रा टिकट का प्रिंटआउट प्रस्तुत करना अनिवार्य नहीं होगा

लाभ यात्रियों को दिया जाना आवश्यक होना चाहिए

Comments

  1. prada ? says:

    It all really resolved my problem, appreciate it!

  2. Riya says:

    Which came first, the problem or the solution? Luckily it doesn’t maettr.