Ad

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अधिकारियों ने इंटरनेशनल प्रोफेशनल का दर्जा हासिल किया

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) की विश्‍व वार्षिक आम बैठक बीते माह के अंतिम सप्ताह में सिओल में हुई।
इसमें भारत के 20 अधिकारियों को इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोफेशनल (आईएपी) का दर्जा प्रदान किया गया |
इसमें 96 प्रतिभागी शामिल हुए। भारतीय आईएपी ने प्रतिष्ठित आईएपी-सीओपी सदस्‍यता के साथ यह योग्‍यता हासिल की है।
वर्तमान आईएपी ओहदे के साथ, दुनिया भर में मौजूद आईएपी का 18 % भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण में हो गए हैं। इतनी बड़ी संख्‍या के कारण, इन अधिकारियों की एसीआई के लगभग सभी फोरमों/समितियों और इसी तरह के अन्‍य बहुउद्देश्‍यीय संगठनों में अच्‍छी स्थिति हो गई है। इससे भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण को विमानन उद्योग और उसके साझीदारों तथा सरकारों और अंतर्राष्‍ट्रीय संगठनों के सभी खंडों के बीच सहयोग कायम करने में मदद मिलेगी। इस ओहदे के साथ भारतीय अधिकारी अधिकतम सहयोग देने और हवाई अड्डों के बीच आपसी सहायता देने के साथ अंतर्राष्‍ट्रीय और राष्‍ट्रीय कानूनों, नियमों, नीतियों, मानकों और हवाई अड्डों के हितों और प्राथमिकताओं का प्रतिनिधित्‍व करने वाली स्‍थापित नीतियों पर आधारित कार्य प्रणाली को प्रभावित कर सकते हैं।
अंतर्राष्‍ट्रीय नागर विमानन संगठन के साथ भागीदारी में ए‍सीआई, एएसआई और एसआईटीए मार्च 2007 से वैश्विक एसीआई – आईसीएओ एयरपोर्ट मैनेजमैंट प्रोफेशनल एक्रीडीटेशन प्रोग्राम चला रही है।