Ad

नीलकंठ विद्यापीठ के इवनिंग स्कूल में निशुल्क शिक्षा के लिए मोदीपुरम के बालश्रमिकों को प्रेरित किया गया

[मेरठ]नीलकंठ विद्यापीठ के इवनिंग स्कूल में निशुल्क शिक्षा के लिए मोदीपुरम के बालश्रमिकों को प्रेरित किया गया |
नीलकंठ ग्रुप आफ इंस्टीटूट के तत्वधान में मोदीपुरम के बाल श्रमिकों को शिक्षा ग्रहण करने को प्रेरित किया गया |नील कंठ विद्यापीठ के रवि जैन+पूनम शर्मा+ संदीप शर्मा +दीपा +संजय सिंह आदि ने मोदीपुरम छेत्र के ठेलों पर कार्यरत लगभग ६० बाल श्रमिकों से संपर्क किया और संस्थान द्वारा चलाई जा रही सांध्यकालीन कक्षाओं में शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया | इससे पूर्व सस्ंथान के चेयरमैन बृजवीर सिंह+वाइस चेयरमैन डॉ डी सी शर्मा ने इस अभियान का उद्घाटन किया +निदेशिका भावना शर्मा ने बच्चों को भारत का भविष्य बता कर उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शिक्षा से जोड़े जाने को अति आवश्यक बताया |
बताया गया है कि संस्थान में चल रहे इवनिंग स्कूल में आठवी कक्षा तक निशुल्क शिक्षा दी जाती है|निशुल्क पाठ्य पुस्तकें दी जाती हैंलाइब्रेरी की व्यवस्था है|