Ad

एयर फोर्स वाइव्‍स वैलफेयर एसोसिएशन की व्याख्यान प्रतियोगिता में कुमारी श्वेता[हिंदी]+कु. प्रांजली [अंग्रेजी]प्रथम रही

एयर फोर्स वाइव्‍स वैलफेयर एसोसिएशन (क्षेत्रीय) द्वारा आयोजित व्याख्यान प्रतियोगिता में कुमारी श्वेता[हिंदी]+कु. प्रांजली [अंग्रेजी]प्रथम रही
एयर फोर्स वाइव्‍ज वैलफेयर एसोसिएशन एएफडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूए की वार्षिक व्‍याख्‍यान प्रतियोगिता कल पश्चिमी वायु कमान के मुख्‍यालय में सम्‍पन्‍न हुई। हिन्‍दी व्‍याख्‍यान में कु. श्‍वेता, पुत्री सार्जेन्‍ट डी प्रसाद तथा अंग्रेजी व्‍याख्‍यान में कु. प्रांजलि, पुत्री ग्रुप कैप्‍टेन ए. श्रीवास्‍तव को विजयी घोषित किया गया । ये अगले माह होने वाली एएफडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूए केंद्रीय व्‍याख्‍यान प्रतियोगिता में पश्चिमी वायु कमान का प्रतिनिधित्‍व करेंगी।
इस प्रतियोगिता में जम्‍मू, बठिण्‍डा तथा बीकानेर जैसे दूर-दराज के इलाकों से वायु सेना कर्मियों के बच्‍चों ने हिस्‍सा लिया। वे पश्चिमी वायु कमान के दायरे में आने वाले विभिन्‍न एयर फोर्स स्‍कूलों और उनके एयर फोर्स स्‍टेशनों का प्रतिनिधित्‍व कर रहे थे। एएफडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूए (क्षेत्रीय) की अध्‍यक्ष श्रीमती रश्मि सोमन ने परंपरागत दीप प्रज्ज्‍वलित कर इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
श्रीमती सोमन ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की भाषण क्षमता और प्रतियोगिता की भावना पर प्रसन्‍न्‍ता जाहिर की। उन्‍होंने प्रतियोगिता का उच्‍च स्‍तर सुनिश्चित करने के लिए आयोजकों और निर्णायक मंडल के सदस्‍यों की सराहना की।