Ad

चमत्कारी शक्ति को साबित करो मिलियन डालर का इनाम मिलेगा : डा. नरेंद्र नायक

अंध विश्वास के विरुद्ध जेहाद छेड़ने वाले डा. नरेंद्र नायक ने किसी भी चमत्कारी शक्ति को साबित करने वाले को करने वाले को मिलियन डालर का इनाम देने की घोषणा की है डाक्टर नायक घूम घूम कर यह प्रचार कर रहे हैं|डाक्टर नायक का दावा है कि दुनियां में कोई चमत्कारी शक्ति नहीं होती। अगर किसी ने ऐसी शक्तियों को सिद्ध कर दिया तो उसे एक मिलियन डालर का इनाम मिलेगा।उन्होंने बताया कि अमेरिका की प्रमुख संस्था जेम्स रेंडी एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से यह घोषणा की गई है। डाक्टर नायक रेशनल सोसाइटी के प्रेसीडेंट हैं

चमत्कारी शक्ति को साबित करो मिलियन डालर का इनाम मिलेगा : डा. नरेंद्र नायक


भारत सरकार से जुड़े और कर्नाटक के मंगलौर से आये डा. नायक ने मेरठ और बागपत में अंध विश्वास के विरुद्ध लोगों में विश्वास्पैदा करने का प्रयास किया| मेरठ में २४ जनवरी को राधा गोविंद इंजीनियरिंग कालेज में उन्होंने देश में बढ़ते अंधविश्वास की निंदा करते हुए कहा कि कोई चमत्कार नहीं होता है। विज्ञान के युग में ये सारी चीजें अवैज्ञानिक हैं। उन्होंने कई चमत्कार का हवाला देते हुए कहा कि यह केवल मन का भ्रम है। अगर कोई समाधि लेकर बैठता है तो ऐसा नहीं है कि वह कोई शक्ति का पुजारी हो।१०*१०*१० के गड्ढे में पर्याप्त हवा रहती है, जिसमें कोई भी आदमी दो दिन तक आराम से बैठ सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी चैलेंज किया कि अगर कोई चमत्कारी शक्ति को सिद्ध कर दे तो वह खुद अपनी पूरी संपत्ति देने को तैयार हैं।
डाक्टर .नायक ने देश में बढती अवैज्ञानिक सोच की भी कड़ी निंदा की और .अनुच्छेद 51ऐ एच का हवाला देते हुए कहा कि देश के हर नागरिक का फ़र्ज़ है की वैज्ञानिक सोच बडाये और मानववाद और जाँच करने की छमता विकसित करे |डाक्टर नायक मेरठ की प्रमुख सन्दर्भ युवती अंजू के घर भी उससे मिलने गए
यह जानकर उन्हें दुःख हुआ की जब अंजु ने समाधी लेने के लिए किसी चमत्कारी शक्ति की आवशयकता नहीं है इसका प्रदर्शन करने से रोक लगे थी
नायक ने कहा की अगली बार वे स्वय प्रशाशन की अनुमति लेकर इस प्रसर्शन को करायेंगे
.