Ad

डॉ. एम एम पल्‍लम राजू को, शि‍क्षा प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए, सर्वोच्‍च सम्‍मान

इलेक्‍ट्रॉनि‍क्‍स एवं दूरसंचार अभि‍यंता संस्‍थान (आईईटीई) ने मानव संसाधन वि‍कास मंत्री डॉ. एम एम पल्‍लम राजू को संस्‍थान का सर्वोच्‍च सम्‍मान ‘दी ऑनरेरी फैलोशि‍प’ प्रदान कि‍या है। इससे पहले जब डॉ. राजू ने रक्षा राज्‍य मंत्री का पद संभाला था, तब संस्‍थान ने वर्ष 2006 में ‘फैलो ऑफ आईईटीई’ सम्‍मान प्रदान कि‍या था। उपरोक्‍त सम्‍मान प्राप्‍त करने के अवसर पर मंत्री महोदय ने कहा कि‍आईईटीई जैसे प्रति‍ष्‍ठि‍त संस्‍थान द्वारा सम्‍मान प्राप्‍त करना बहुत अहम है। उन्‍होंने यह सम्‍मान देने के लि‍ए संस्‍थान को धन्‍यवाद दि‍या।
बताय गया है कि‍ इलेक्‍ट्रॉनि‍क्‍स, दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगि‍की के क्षेत्र में शानदार उपलब्‍धि‍प्राप्‍त करने वाले व्‍यक्‍ति‍यों को यह सम्‍मान दि‍या जाता है। आईईटीई देश में वि‍ज्ञान, प्रौद्योगि‍की, इलेक्‍ट्रॉनि‍क्‍स, दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगि‍की के क्षेत्र में अग्रणी संस्‍था है, जि‍सका गठन 1953 में कि‍या गया था। देश और वि‍देश में संस्‍थान के 52 केन्‍द्र है, जि‍नसे 52 हजार से अधि‍क सदस्‍य जुड़े हुए हैं।
डॉ. राजू को संस्‍थान ने देश के बच्‍चों की शि‍क्षा प्रणाली को मजबूत बनाने, कौशल वि‍कास और युवाओं में उद्दमशीलता को बढ़ाने के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान के लि‍ए ‘दी ऑनरेरी फैलोशि‍प’ प्रदान कि‍या है।
Photo Caption
The Union Minister for H R D , Dr. M.M. Pallam Raju receiving the Honorary Fellowship of the Institution of Electronics and Telecommunication Engineers (IETE), at a function, in New Delhi on July 18, 2013.