Ad

राष्ट्रपति ने केन्द्रीय विद्यालयों में ३८% शिक्षकों की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए रिक्तियों को तुरंत भरने का आग्रह किया

राष्ट्रपति ने केन्द्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की ३८% कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए रिक्तियों को तुरंत भरने का आग्रह किया|
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 38 % रिक्त पदों को भरने का आग्रह किया है । श्री मुखर्जी आज किशनगढ़ में राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे ।
राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे देश का भविष्य संवारने के लिए ज्ञान का भरपूर इस्तेमाल करें । उन्होंने कहा कि ज्ञान की अर्थव्यवस्था को सफलतापूर्वक आत्मसात करने से ही आर्थिक विकास होगा । उन्होंने कहा कि शैक्षणिक दक्षता के साथ-साथ नैतिक विकास भी ज़रूरी है । उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन के लिए उनकी तैयारी का आधार सभ्यता से मिले हमारे मूल्य होने चाहिए । इन मूल्यों में मातृभूमि के लिए प्यार, कर्तव्य परायणता, करुणा और सहिष्णुता और महिलाओं के प्रति सम्मान शामिल है ।