Ad

कल्पना चावला की स्मृति में करनाल में मेडिकल यूनिवर्सिटी बनेगी

[चंडीगढ़]हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल जिले को सौगात देते हुए मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की है यह यूनिवर्सिटी करनाल की अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अंतरिक्ष वैज्ञानिक बेटी कल्पना चावला की स्मृति में बनाया जाएगा|मेडिकल +नर्सिंग+डेंटल कॉलेजों को इससे जोड़ा जाएगा |वर्तमान में इस यूनिवर्सिटी के कॉलेज में २०० सीट्स और एक लगभग हजार बिस्तरों का प्रावधान रखा गया हैजिसे पांच सालों में पूरा करने के लिए केंद्र सरकार से भी सहयोग लिया जाएगा |ग्राम पंचायत ने भी दरियादिली दिखाते हुए आवश्यक जमीन निशुल्क मुहैय्या करवाने का आश्वासन दिया है
इसे पूर्व कांग्रेस सरकार के मुख्य मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने २६ जनवरी २०१० में कल्पना चावला मेडिकल कालेज की नीवं रखी थी इसकी लागत के लेकर विवाद भी हुआ