Ad

कॉन्वेंट”सोफिया”की छात्राओं को जंकफूड के प्रति सचेत कियागया

[मेरठ,यूपी] इंग्लिश मीडियम के कॉन्वेंट “सोफिया”की छात्राओं को जंक फूड के प्रति सचेत किया गया
कैंट स्थित सोफिया गर्ल्स स्कूल में आज स्वास्थ शिविर का आयोजनकिया गया
सोगम (सोफिया ओल्ड गर्ल्स एसोसिएशन) की तरफ से आयोजित इस शिविर में कक्षा एक से पाँच तक की लगभग 1200 से ज्यादा छात्राओं की जांच की गई। ये जांच मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज की सुमदायिक मेडिसन विभाग से आई डाक्टरों की टीम ने की।
इसमें स्कूली बच्चों की लम्बाई और वज़न के साथ साथ जनरल चैकअप किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य जंक फूड की वजह से तेजी से बढ़ रहा मोटापा और बिमारियों के बारे में बच्चों को अवगत करना था।
बाल रोग विषेज्ञय डा0 अनुज रस्तोगी नें चल चित्र और कार्टून फिल्म के माध्य से स्वस्थ रहने के तौर तरीके और स्वस्थ टिफिन के बारे में बताया।
अपनी उम्र के हिसाब से या तो ज्यादा वज़नी या फिर कम वज़न वाली छात्राओं को भी चिन्हित किया गया ।
एसोसिएशन की तरफ से अध्यक्षा डा. श्रुति सहगल ने टीम और डाक्टरों का स्वागत किया ।
स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर मैरी, सिस्टर सिबिल विशिष रुप से उपस्थित रही। पी बाजवा, डा. मनीषा तोमर, शीतल खन्ना और सोनम महाजन ने सहयोग दिया