Ad

भारत रत्न मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद का जन्मदिन राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रुप मे मनाया

[मेरठ]राधा गोविन्द ग्रुप आॅफ इंन्स्टीटयूशन में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया
स्थानीय राधा गोविन्द ग्रुप आॅफ इंन्स्टीटयूशन में आज भारत रत्न मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद का जन्मदिन राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रुप मे मनाया गया।
इस अवसर पर कालिज में विभिन्न कार्यक्रम किये गये।
बी.टेक, एम.बी.ए. तथा एम.सी.ए. के विद्यार्थीयो के लिये मौलाना अब्दुल कलाम जी के जीवन से सम्बधित एक क्विज का आयोजन किया गया जिसमे विजेता छात्रो क्रमशं अनमोल त्यागी+ईकरार अहमद+शीतल चौधरी + माही शर्मा को कालिज के प्रंबध निदेशक प्रो. इकराम हुसैन ने पुरस्कृत किया। छात्रवृत्ति प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया बताया गया कि आजादी के बाद ललित कला केन्द्रो की स्थापना में मौलाना की महत्वपूर्ण योगदान रहा था।