Ad

स्‍वैच्छिक उपभोक्‍ता संगठन,स्‍वच्‍छता अभियान के तहत बालिका विद्यालयों में,शौचालय सफाई की जिम्मेदारी उठाएंगे

उपभोक्‍ता संगठन, बालिका विद्यालयों में शौचालय की सफाई की जिम्मेदारी उठाएंगे
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय, खाद्य और सार्वजनिक वितरण द्वारा उपभोक्‍ता संगठनों को स्‍वच्‍छ भारत अभियान के तहत बालिका विद्यालयों में शौचालय की सफाई की जिम्‍मेदारी लेने को कहा गया है |
उपभोक्‍ता मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने स्‍वैच्छिक उपभोक्‍ता संगठनों से स्‍वच्‍छ भारत अभियान के प्रयासों में सक्रिय भागीदारी करने और पूरे वर्ष में बालिका विद्यालय में कम से कम एक शौचालय की स्‍वच्‍छता की जिम्‍मेदारी लेने को कहा है।
स्‍वैच्छिक उपभोक्‍ता संगठनों और मंत्रालय के सहयोग से उपभोक्‍ता कल्‍याण के क्षेत्र में कार्य कर रहे गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) को भेजें अपने संदेश में विभाग ने कहा कि उपभोक्‍ताओं और आम जन के लिए वाद-विवाद, निबंध और पोस्‍टर प्रतिस्‍पर्धा आयोजित कर स्‍वच्‍छ भारत अभियान के प्रति लोगों को जागरूक बनाने का अभियान चलाएं।