Ad

पंजाबी कल्चर सोसाइटी ने एनआईटी श्रीनगर में छात्रों की सुरक्षा का आश्वासन माँगा

[मेरठ,यूपी,श्रीनगर ]पंजाबी कल्चर सोसाइटी ने एनआईटी श्रीनगर में छात्रों की सुरक्षा का आश्वासन माँगापंजाबी कल्चर सोसाइटी मेरठ महानगर ने एनआईटी श्रीनगर में बाहरी छात्रों के बीच भरोसा बढ़ाने सुरक्षा के प्रति आश्वासन माँगा
पंजाबी कल्चर सोसाइटी मेरठ महानगर ने एनआईटी श्रीनगर में तिरंगा फहराने वाले छात्रों के साथ मारपीट की घोर निंदा की और दोषियों को पकड़ कर न्याय प्रक्रिया के सामने लाने की मांग की |प्रधान सुनील शर्मा और सचिव राज कोहली ने केंद्र सरकार से मांग की है के राष्ट्र विरोधी’’ गतिविधियों में शामिल कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए |न्यूज [NUJIndia]इंडिया ने एनआईटी श्रीनगर में मीडिया पर पाबंदी लगाए जाने की निंदा की है |न्यूज ने कहा है के मीडियाकी आजादी पर पाबंदी लगाने का किसी को हक नहीं है
एनआईटी श्रीनगर में व्याप्त तनाव के बीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास [एचआरडी]मंत्रालय का दो सदस्यीय एक दल आज श्रीनगर पहुंचा और उसने प्रौद्योगिक संस्थान के अधिकारियों के साथ मंत्रणा की। इस बीच, कश्मीर के बाहर से आए छात्रों ने ‘‘राष्ट्र विरोधी’’ गतिविधियों में शामिल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उनके समक्ष अपनी पांच मांगें रखीं।
एचआरडी मंत्रालय में निदेशक [तकनीकी शिक्षा]संजीव शर्मा और उप निदेशक वित्त फजल महमूद शामिल हैं ।
स्थिति का जायजा लेने के लिए वे संस्थान के छात्रों के साथ बातचीत करेंगे।
एचआरडी दल के यहां पहुंचने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मामले को ‘‘समझदारी के साथ निपटाने’’ की जरूरत है और राज्य सरकार को इसे ‘‘बाहरी हस्तक्षेप के बिना’’ देखना चाहिए।
उमर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा टीम भेजा जाना और जम्मू कश्मीर पुलिस की जगह सीआरपीएफ लगाना, महबूबा मुफ्ती में दिल्ली का भरोसा बताने के लिए काफी है।’’ बीते शुक्रवार को टी20 विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद परिसर में स्थानीय और बाहरी छात्रों के बीच झड़प हुई थी।
झड़प के बाद एनआईटी अधिकारियों ने संस्थान को बंद कर दिया था जिसे कल फिर से खोला