Ad

बारिश+आंधी+ओला वृष्टि के बाद अब आसमानी आग से जन जीवन हुआ बेहाल

Summer In Meerut

Summer In Meerut

[मेरठ]बारिश+आंधी+ओला वृष्टि के बाद अब आसमानी आग जन जीवन को बेहाल कर दिया है|सूरज की तपिश+तपती पछुआ हवाएँ+बिजली के झटके+नेताओं के भाषण और आरक्षण के लिए लगाये जा रहे ट्रैफिक जाम से आने वाले प्राकृतिक और सियासी मौसम के प्रति चिंता व्याप्त हो चली है| सत्ता रुड दलों की तरफ अपने एक साल की उपलब्धियों का शोर है तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पुराने ढोल पीट कर बासी कढ़ी में उबाल लाने के प्रयास में हैं|सोशल मीडिया पर कार्टूनिस्ट अपने स्टाइल में सूरज के असर को दिखला रहे हैं पी एस पाबला ने तो चिकेन भुनने के लिए तपते सूरज को तंदूर के स्थान पर प्रयोग करने के दृश्य अपलोड किये हैं
शनिवार के बाद आज रविवार को भी सूर्य देव को राहत देते नहीं दिख रहे |सुबह ३२ डिग्री सेल्सियस से पर बढ़ कर अब ४२ डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है|
Summer In meerut

Summer In meerut

जाहिर है बाजारों के साथ ही सडकों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है| जगह जगह स्वयं सेवी संस्थाओं ने मीठे पानी के प्याऊ लगा रखे हैं|पशु को जहाँ पानी नसीब हो रहा है वहीँ घुसे बैठे हैं |गर्मी से व्याकुल छोटे बच्चे भी पानी के स्रोत तलाशते फिर रहे हैं |
Summer In Meerut

Summer In Meerut

मजबूरी में बाहर निकलने वाले अपने पूरे शरीर को ढँक कर चल रहे हैं तो मौसमी फ्रूट के ठेलों पर भी आमद ज्यादा हो चली है ये और बात है कि बाजार में फिलहाल तरबूज[हिंदवाणा]+खरबूजा+लीची+आम बेस्वाद ही आ रहे हैं|