Ad

परोपकार के लिए नीलाम हुई पुर्व मिस मलेशिया

नोबल काज[अच्छे मुद्दे] के लिए आज कल अपना सामान बेचने का चलन चल निकला है|कोई अपने वस्त्र तो कोई पेन या बेट आदि बेच रहें हैं मगर मलेशिया में भारतीय मूल के एक वकील दीपेन्द्र राय ने पूर्व मिस मलेशिया वर्ल्ड नाडिया हेंग को चौंकाने के लिए २००अमेरिकि डालर की बोली लगाईं|यह रकम मलेशिया की करेंसी रिंगिट ६०० है|उंदीमसिया के संसाधन केंद्र को उन्नत बनाने के लिए आवश्यक धन को एकत्र करने के लिए भारतीय मूल की नाडिया ने खुद को बिकाऊ घोषित कर दिया| इसके लिए आन लाईन नीलामी का आयोजन किया गया यह दास प्रथा का पुर्न जन्म या गर्म गोश्त का व्यापार नहीं था वरन एक नोबल काज के लिए धन एकत्र करने का एक साहसिक प्रयास था| इस नीलामी में नाडिया सहित पांच स्थानीय लोगों के लिए बोली लगी| खरीददारों को इन शख्सियतों के साथ डेट पर जाने का मौका भी मिला| नाडिया ने कहा कि उन्हें अच्छी वजहों के लिए खुद के बेचे जाने पर कोई एतराज नहीं है । 37 साल के वकील दीपेंद्र राय ने हेंग के लिए सबसे ज्यादा 600 रिंगिट मलेशिया[२०० अमेरिकी डालर] की बोली लगाई। उन्होंने कहा कि वह पूर्व मिस मलेशिया को चकित करना चाहते थे। बताया जा रहा है कि ये दोनों कैंडललाइट डिनर या रेस्त्रां में भोजन के लिए जायेंगे|