Ad

कांग्रेस ने जिस गवर्नर को गालियां दी उसी के हाथों कर्णाटक की सत्ता ली

[बेंगलूरू]कांग्रेस और जे डी एस ने जिस गवर्नर को गालियां दी उसी के हाथों समारोहपूर्वक कर्णाटक की सत्ता ली
भारत की राजनीति और राजनीतिक अजीब हैं
अब नवीनतम घटनाक्रम में कर्नाटक को ही ले लो
७८ विधायकों वाली कांग्रेस और ३८ विधायकों वाली जे डी एस राज्य के गवर्नर वजुभाई रूदाभाई वाला को गुजरात का दलाल कहते हुए कोसते फिर रहे थे |
तत्काल इस गुजराती गवर्नर को हटाने की मांग कर रहे थे लेकिन सत्ता आती देख उसी गवर्नर के हाथों बिना किसी लल्लोचप्पो समारोहपूर्वक हँसते हुए कर्णाटक की सरकार को ग्रहण कर लिया
इधर १०४ विधायकों वाली भाजपा ने इस शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करते हुए काला दिवस मनाया तो उधर प्रधान मंत्री मोदी ने नए सीएम और उनके डिप्टी को बधाई ट्वीट कर दी
बहरहाल कुछ भी हो ३८ विधायकों वाले एचडी कुमारस्वामी ने आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ही ली।
इस समारोह में विपक्ष के कई शीर्ष नेता मौजूद थे। गालियां खाने वाले राज्यपाल वजुभाई वाला ने विधान सौध परिसर में एक भव्य समारोह में कुमारस्वामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
वाला ने ७८ विधायकों वाली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं दलित नेता जी परमेश्वर को उपमुख्यमंत्री के रूप में भी शपथ दिलाई।
शुक्रवार को कुमारस्वामी सरकार के विश्वासमत जीतने के बाद मंत्रिपरिषद में अन्य सदस्य शामिल किए जाएंगे।
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी , उनकी मां एवं संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी , पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी , केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन तथा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू मौजूद थे।
इनके अलावा बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव , बसपा प्रमुख मायावती तथा सपा नेता अखिलेश यादव , राकांपा नेता शरद पवार , माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और समाजवादी नेता शरद यादव भी उपस्थित थे।
भाजपा ने शपथग्रहण समारोह का बहिष्कार किया और ‘‘ काला दिवस ’’ मनाया। इस दौरान नए गठबंधन के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन किए गए जिसे पार्टी ने ‘‘ अपवित्र ’’ बताया है।