Ad

केंद्रीय गृहमंत्रालय में,सतर्कता जागरूकता सप्ताह,के अंतर्गत सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई

[नई दिल्ली ] गृह मंत्रालय में, सतर्कता जागरूकता सप्ताह,के अंतर्गत सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई
सचिव (सीमा प्रबंधन), अनूप कुमार श्रीवास्तव ने सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अवसर पर गृह मंत्रालय और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को यह शपथ दिलाई।
केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) द्वारा यह घोषित किया गया है कि प्रतिवर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह आयोजित किया जाना चाहिए। वर्ष 2000 से प्रति वर्ष नवम्बर के पहले सप्ताह के आसपास सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। यह फैसला किया गया है कि इस वर्ष 26 से 31 अक्तूबर, 2015 तक केन्द्रीय सतर्कता आयोग के अंतर्गत आने वाले सभी संस्थानों में सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया जाएगा।
सीवीसी के निर्देशों के अनुसार निर्धारित सप्ताह के सोमवार को सुबह 11 बजे शपथ लेकर सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू किया गया।
संस्थानों से आग्रह किया गया है कि सतर्कता सप्ताह के दौरान उनके उपभोक्ता से संबंधित कार्यक्रमों में कुशलता और पारदर्शिता पर अधिक जोर दिया जाना चाहिए।