Ad

केरल वनविभाग ने”समरथ को नहीं दोष गुसाईं”जाप करते अभिनेता जयराम को हाथी दांत रखने की परमिशन दी

[तिरूवनंतपुरम] केरल वन विभाग ने “समरथ को नहीं दोष गुसाईं” का जाप करते हुए अभिनेता जयराम को हाथी दांत रखने की परमिशन दे दी|अब इस पर स्वभाविक विवाद शुरू हो गया है|
केरल वन विभाग के प्रसिद्ध मलयाली-तमिल अभिनेता जयराम को अपने पालतू हाथी के मरने के बाद उसके एक जोड़ी दांत रखने की मंजूरी देने को लेकर विवाद शुरू हो गया है।पशु अधिकार कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं।
जयराम के पालतू हाथी की दो साल पहले मौत हो गयी थी।
कार्यकर्ताओं ने वन्यजीवों से संबंधित चीजों को रखने की घोषणा से जुड़े नियम के विभिन्न प्रावधानों का हवाला देते हुए कहा कि अभिनेता का ‘पेरम्बवूर कानन’ हाथी के दांत रखने का दावा ‘गैरकानूनी’ है क्योंकि उनका हाथी पर कोई पुश्तैनी अधिकार नहीं था। यह नियम 2003 में बना था।