Ad

गाजियाबाद को मॉडल सिटी बनाने के लिए दो प्रवेश द्वार बनेंगे

[मेरठ,गाजिआबाद]गाजियाबाद को मॉडलसिटी बनाने के लिए दो प्रवेश द्वार बनेंगे
आयुक्त सभागार में गाजियाबाद नगर निगम की अवस्थापना विकास निधि व 14वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से कराये जाने वाले विकास कार्यो की स्वीकृति के सम्बंध में बैठक का आयोजन किया गया
आयुक्त अनीता सी मेश्राम की अध्यक्षता में आहत इस बैठक में जिलाधिकारी गाजियाबाद रितु माहेश्वरी ने बताया कि जनपद गाजियाबाद को माॅडल सिटी बनाने के लिए केपीएमजी संस्था को नियुक्त किया गया है।
अवस्थापना निधि के स्वीकृत कार्यो में
09 करोड़ रूपये से गाधीनगर स्थित पार्क में भूमिगत दो तल पार्किंग का निर्माण,
दो करोड़ रूपये से नगर निगम की सीमा पर दो प्रवेश द्वार बनाने,
2.10 करोड रूपये से भौवापुर से उदयगिरि टाॅवर की ओर आरसीसी नाला निर्माण,
95 लाख रूपये से कौशाम्बी में सीमान्त विहार की आन्तरिक क्षतिग्रस्त सड़कों का सुधार कार्य,
5.50 करोड़ रूपये से संजय नगर में बिजली घर मैनापुर तक की सड़क का निर्माण कार्य आदि है।
नेहरू नगर में आॅडिटोरियम, सिटीजन क्लब, स्वीमिंगपुल एवं पार्किंग निर्माण कार्य के 06 करेाड़ रूपये के अन्य कार्यो को थर्ड पार्टी जांच कराने की शर्त पर स्वीकृति दी गयी।