Ad

पहली अगस्त से नए विदेश और न्याय सचिवों ने पद भर ग्रहण किया

पहली अगस्त से नए विदेश और विधि न्याय सचिवों ने पद भर ग्रहण किया
[१] विदेश सचिव
श्रीमती सुजाता सिंह ने नए विदेश सचिव का कार्यभार, नई दिल्ली में ,ग्रहण किया ,
[२]न्‍याय वि‍भाग
कर्नाटक कैडर की 1979 बैच की आईएएस अधि‍कारी श्रीमती अनि‍ता कौल ने वि‍धि‍एवं न्‍याय मंत्रालय के न्‍याय वि‍भाग में सचि‍व का पदभार ग्रहण कि‍या। श्रीमती कौल केन्‍द्र और राज्‍य स्‍तर पर वि‍भि‍न्‍न पदों पर कार्य कर चुकी हैं। श्रीमती अनि‍ता कौल मानव संसाधन वि‍कास मंत्रालय में संयुक्‍त सचि‍व तथा अपर सचि‍व भी रह चुकी हैं।
[३]इसके अलावा जुलाई 29, २०१३ को सुश्री एम. सुबाशिनी,को बारबाडोस के लिए भी भारत की उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है |
इस समय सूरीनाम गणराज्य में भारत की राजदूत सुश्री एम. सुबाशिनी (वाईओए: 1987), बारबाडोस के लिए भारत की उच्चायुक्त भी नियुक्त की गई हैं।इन्हें आवास पारामारीबो में एलोट किया गया है|
[४]श्री डी. बाल वेंकटेश वर्मा,को [जुलाई 26, २०१३] संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण सम्मेलन, जिनेवा के लिए भारत के अगले राजदूत एवं स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त
श्री डी. बाल वेंकटेश वर्मा (भाविसे: 1988), संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण सम्मेलन, जिनेवा के लिए भारत के अगले राजदूत एवं स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं।
फोटो कैप्शन
Smt. Sujata Singh taking charge as the New Foreign Secretary, in New Delhi on August 01, 2013.