Ad

पूर्णतया पौधों पर आधारित इलेक्ट्रो होम्योपैथी के अविष्कारक डाक्टर काउंट सीज़र मेट्टी का २०५वा जन्म दिन मनाया

इलेक्ट्रो होम्योपैथी के अविष्कारक डाक्टर काउंट सीज़र मेट्टी का २०५वा जन्म दिन

पूर्णतया पौधों पर आधारित इलेक्ट्रो होम्योपैथी के अविष्कारक डाक्टर काउंट सीज़र मेट्टी को उनके २०५ वे जन्म दिन पर याद किया गया|इस अवसर पर उन्हें श्रधान्जली देते हुए अपनी पद्धति में काम करने का अहवाह्न किया गया मेरठ मेडिकल कालेज आफ इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेरठ में आयोजित एक कार्यक्रम में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के विकास के लिए इसके प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने की प्रेरणा दी गई ||वक्ताओं ने इस पैथी को हानि रहित और पूर्णतय पौधों पर आधारित बताया|
कार्यक्रम के अध्यक्ष डाक्टर चरण सिंह लिसाड़ी ने इस पैथी के विकास के लिए संगठित भाव से काम करने को प्रेरित किया|डाक्टर डी के पाल ने इस पद्धति की अच्छाइयों को जनता के सामने रखने को आवश्यक बताया| वक्ताओं ने बताया की वर्तमान में देश भर में ४० कम्पनियाँ इस पैथी की दवाएं बना रही है|डाक्टर उस्मान,डाक्टर मह्नाज़ उस्मानी,डाक्टर अंजू राना,डाक्टर अजय गुप्ता,नवजीत सिंह,कमर आलम,शालिनी पल,नेहा,नसरीन सोहराब आदि ने भी विचार रखे |

Comments

  1. Nery Griglen says:

    My tweet (yeah, self-pimping)