Ad

मूक-बधिर भारतीय”गीता”आज सुबह पाकिस्तानी [PIA flight]एयरलाइन के प्लेन से दिल्ली पहुंची

[कराची,दिल्ली]मूक-बधिर भारतीय गीता आज सुबह पाकिस्तानी एयरलाइन के प्लेन से दिल्ली पहुँच गई|
करीब एक दशक पहले दुर्घटनावश सीमा पार कर पाकिस्तान चली गयी और वहीं रह रही मूक-बधिर भारतीय महिला गीता देश लौट आई
इस संबंध में दोनों देशों की सरकारों द्वारा सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।
सात साल की उम्र में बैसाखी मेले में बिछुड़ी गीता 15 साल पहले पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों को लाहौर रेलवे स्टेशन पर खड़ी समझौता एक्सप्रेस में अकेली बैठी मिली थी
गीता को एधि फाउंडेशन [Edhi Foundation]NGO] फाउंडेशन की बिलकिस एदि ने अपना लिया था ।अब वह 23 साल की हो चुकी है।
फहाद का परिवार तब तक नयी दिल्ली ही रहेंगे जब तक भारतीय अधिकारी गीता की डीएनए जांच पूरी नहीं कर लेते।गीता को अइंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयर पोर्ट पर रिसीव करने पाकिस्तानी हाई कमीशन के अधिकारी उपस्थित थे