Ad

आंध्र प्रदेश की नई राजधानी के लिए केंद्र ने सिवा रामकृष्णन की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति का गठन किया

आंध्र प्रदेश की नई राजधानी के लिए केंद्र ने के.सी.सिवा रामकृष्णन की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति का गठन किया| इस संबंध में केंद्र ने सलाह भी मांगी है|
आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद केन्द्र ने नई राजधानी बनाने के लिए के.सी.सिवा रामकृष्णन की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया।
समिति आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 की धारा 6 के प्रकाश में समुचित सिफारिशें देगी। समिति के सदस्य इस प्रकार हैं-
1]श्री के.सी.सिवा रामकृष्णन, आईएएस (सेवा निवृत्त), अनुसंधान प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, गवर्निंग बोर्ड, सीपीआर – अध्यक्ष
2]डॉ. रथिन राय, निदेशक, राष्ट्रीय लोकवित्त एवं नीति संस्थान, नई दिल्ली
3]श्री अरोमार रेवी, निदेशक, भारतीय मानव पुनर्वास संस्थान, बेंगलूरू
4]प्रो. जगन शाह, निदेशक राष्ट्रीय शहरी कार्य संस्थान, नई दिल्ली
5]प्रो. के.टी.रविन्द्रन, पूर्व डीन, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, नई दिल्ली।