Ad

१७ देशों में स्थित भारतीय राजनयिक मिशनों के ४३ अधिकारियों के खिलाफ केंद्र ने कार्रवाई को कमर कसी

[नयी दिल्ली]१७ देशों में स्थित भारतीय राजनयिक मिशनों के ४३ अधिकारियों के खिलाफ केंद्र ने कार्रवाई को कमर कसी
भारत सरकार ने 17 देशों के भारतीय राजनयिक मिशनों के 43 अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार+काम में लापरवाही सहित अन्य आरोपों की शिकायतों के संबंध में कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू की है |
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के अनुसार ‘‘तय प्रक्रिया के अनुसार सभी 43 मामलों में कार्रवाई की जा रही है।’’ उन्होंने कहा कि कुछ शिकायतें निचले रैंक के कर्मचारियों तथा स्थानीय कर्मचारियों के खिलाफ हैं और इन मामलों से तय प्रक्रिया के तहत निबटा जा रहा है।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड में भारतीय उच्चायुक्त रवि थापर की पत्नी द्वारा घरेलू सहायिका पर हमले के बाद थापर को वापस बुलाने की घटना से विदेश में तैनात भारतीय राजनयिकों के आचरण पर फिर से ध्यान केन्द्रित हुआ है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारतीय मिशनों के अधिकारियों के खिलाफ वर्ष 2012 में छह, वर्ष 2013 में 10 और वर्ष 2014 में 27 शिकायतें आईं।