Ad

शैलेन्द्र को सच्ची श्रद्धांजलि:मथुरा रोड होगी अब शैलेन्द्र रोड

[मथुरा ,मुंबई ]शैलेन्द्र को सच्ची श्रद्धांजलि :मथुरा रोड होगी अब शैलेन्द्र रोड
बॉलीवुड के अमर गीतकार शंकरदास केसरीलाल “शैलेन्द्र” के नाम पर मथुरा में सड़क होगी |रावलपिंडी में जन्मे मथुरा में १९३० से 1946 तक का समय व्यतीत किया लेकिन इनका देहांत मुंबई में हुआ था |14 दिसंबर 1966 को मात्र ४३ वर्ष की उम्र में देह छोड़ने वाले शैलेन्द्र ने शंकर जयकिशन+एस डी बर्मन+सलिल चौधरी +आदि के साथ अनेकों अमर गीत दिए |इन फिल्मों में राजकपूर+देवानंद+दिलीप कुमार आदि दिग्गजों ने काम किया था |1959- से 1975 के दौरान शैलेन्द्र ने तीन फिल्म फेयर अवार्ड[१९५९+१९६०+१९६९] जीते |शैलेन्द्र ने तीसरी कसम फिल्म का निर्माण भी किया था जिसमे राजकपूर और वहीदा रहमान ने काम किया |ग्रेटर नोएडा के बिरला इंस्टीट्यूट आफ मैनजमेंट में शैलेन्द्र की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम “जीना इसी का नाम है” में लोकल म्युनिसिपालिटी की अध्यक्षा मनीषा गुप्ता ने यह घोषणा की है |