Ad

आज फिर यातायात नियमों की मात्र दुहाई देकर ही “दुर्घटना रहित दिवस”मनाया

[मेरठ]आज फिर मात्र यातायात नियमों की दुहाई देकर”दुर्घटना रहित दिवस’”मनाया गया
जिसकी कमिश्नरी से ‘ शुरूआत की गई
यातायात पुलिस +मिशिका ग्रुप द्वारा सयुक्त रूप से कमिश्नरी चौराहे पर दुर्घटना रहित दिवस की शुरूआत की गई। इस दौरान द एवेन्यु पब्लिक स्कूल TAPSके बच्चों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। मिशिका ग्रुप के अध्यक्ष अ नागर ने कहा कि वाहन चालक के खुद के जीवन की सुरक्षा के लिये भी यातायात नियमों का पालन जरूरी है।आज से स्कूलों में शिक्षा सत्र प्रारम्भ हुआ है जिसके फलस्वरूप ट्रैफिक भी बेहद ज्यादा दिखाई दिया|कानून का निर्विरोध मजाक उड़ाते हुए अनेको प्रकार के वाहन सडकों पर दिखाई दिए | ऐसे में इस प्रकार के आयोजनों से जाग्रति फैलनी आवश्यक है |परन्तु ट्रैफिक के प्रति उपदेश देने के साथ ही नियमों को तोड़ने वालों पर कार्यवाही भी कानून के शत्रुओं को हतोत्साहित कर सकते हैं |